संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
अनपरा सोनभद्र।अवधूत भगवान राम पी.जी. कॉलेज, अनपरा में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 08/10/2024 को एक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय विक्रम सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस रैली का नेतृत्व नोडल अधिकारी एवं राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष अनूप कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के कई प्रतिष्ठित प्राध्यापकगण उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. प्रीति मौर्य, डॉ. अभय शंकर द्विवेदी, डॉ. राजेश सिंह परिहार,डॉ. जय शंकर पांडेय, डॉ. नीलकंठ, डॉ. आलोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता, डॉ. अर्चना मिश्रा, डॉ. कुशमंडा, डॉ. पुष्यमित्र तिवारी आदि शामिल थे। साथ ही माधुरी मिश्रा, राज कुमार सिंह एवं रामदास ने भी अपनी सहभागिता से रैली को सफल बनाया।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना एवं जनता को सुरक्षित यातायात के नियमों के पालन हेतु प्रेरित करना था।