नई दिल्ली. रानी मुखर्जी, बिपाशा बसु, शांति प्रिया सहित कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्हें बॉलीवुड में रंग भेद का शिकार होना पड़ा. एक्ट्रेस शांति प्रिया कई बार इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि उनके को-स्टार रहे अक्षय कुमार ने सेट पर सबके सामने उनके रंग का मजाक उड़ाया था. उन्हें गोरा न होने की वजह से इंडस्ट्री में काम नहीं मिलता था. लेकिन वो अकेली ऐसी एक्ट्रेस नहीं है. अब अगर आपसे कोई कहे कि दुनिया की सबसे खूबसूरत हसीनाओं की फेहरिस्त में शामिल पूर्व मिस वर्ल्ड को भी इंडस्ट्री में रंग भेद का सामना करना पड़ा था तो शायद आपके लिए यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो, लेकिन ये बिलकुल सच है.
मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकीं डायना हेडन के साथ भी कुछ ऐसा हुआ था. साल 1997 में ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब अपने नाम कर चुकीं डायना को शुरुआत में बॉलीवुड में काम नहीं मिलता था. आम परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस का ग्लैमर और अभिनय की दुनिया से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं था. मैनेजर की जॉब कर रहीं एक्ट्रेस ने दोस्त के कहने पर मॉडलिंग में किस्मत आजमाई थी और इस फैसले ने हमेशा के लिए उनकी जिंदगी बदल कर रख दी.
मॉडलिंग से दूर-दूर तक नहीं था नाता
अपनी खूबसूरती से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाने वाली डायना ने ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा लेने से पहले ‘लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ से पढ़ाई की थी. पढ़ाई करने के बाद उन्होंने कुछ वक्त तक नौकरी भी की थी, लेकिन फिर एक दोस्त ने जब उन्हें मॉडलिंग की राह दिखाई तो वह नौकरी छोड़ मॉडलिंग की राह पर निकल पड़ीं. दोस्त के सुझाव पर उन्होंने ‘फेमिना मिस इंडिया’ में हिस्सा लिया था.