देवरिया के सनबीम स्कूल में दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया। निदेशक अवनीश मिश्र और अन्य शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित किया। बच्चों ने रामलीला का मंचन किया, जिसमें विभिन्न प्रमुख दृश्यों का अद्भुत प्रदर्शन…
देवरिया, निज संवाददाता। सनबीम स्कूल में दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ विद्यालय के निदेशक श्री अवनीश मिश्र, उपनिदेशिका श्रीमती नीतू मिश्रा व प्रधानाचार्य श्री अरविंद शुक्ला ने संयुक्त रूप से तुलसी वेदी पर दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राथमिक अनुभाग के बच्चों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया,जिसमें धनुष-भंग, लक्ष्मण- परशुराम संवाद, राम-सीता विवाह,कैकयी-अनुताप, राम-वन-गमन,सीता-हरण, रावण-वध,पुनः राम-सीता मिलन तथा राम के राज्याभिषेक के दृश्यों को बड़े ही मनोहारी ढंग से प्रस्तुत किया गया। प्रत्येक दृश्य के लिए मनोहर झांकियां सजाई गई थी। राजा राम की आरती उतारी गई,जिससे सारा वातावरण भक्तिमय बन गया। रामलीला मंचन में स्कूल के छात्र युवान मिश्र, दक्षिता गौतम, वैभव पांडेय,नव्या यादव, अद्विक और विक्रम सिंह, सात्विक प्रताप, माही राव, स्वास्तिक रौनियार, अथर्व पांडे, आरुष तिवारी ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में प्राथमिक अनुभाग की समन्वयिका आलिया शोएब के नेतृत्व में सभी शिक्षिकाओं तथा आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षिका प्रिया गुप्ता व अर्चना मिश्रा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।