रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बौरडीह गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों
रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बौरडीह गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।
बौरडीह गांव की रहने वाली पुष्पा देवी पत्नी जयेन्द्र ने पुलिस को दी गइ्र तहरीर में कही है कि पुरानी रंजिश को लेकर दूसरे पक्ष के लोग उनके दरवाजे पर आकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे। मना करने पर लात मुक्का और लाठी डण्डे से मारपीट कर घायल कर दिए। पुष्पा देवी ने कहा हे कि मारपीट से उसके कंधे की हड्डी टूट गई है।
मामले में पुलिस ने बौरडीह गांव के रहने वाले नीरज निषाद, मोहन निषाद व रंजित निषाद के खिलाफ मारपीट और दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज की है।