देवरिया में नवरात्र के अवसर पर फलाहारी खाद्य पदार्थों के दाम तेजी से बढ़ गए हैं। कुट्टू 150 से 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि कुट्टू का आटा 250 रुपये किलो है। फलों की कीमतें भी सामान्य से अधिक…
देवरिया, निज संवाददाता। नवरात्र पर फलाहारी खाद्य पदार्थों के मूल्य में तेजी आ गई है। कुट्टू, बकला, साबूदाना समेत अनेक फलाहारी पदार्थों के मूल्य में तेजी है। वहीं फलों के दाम भी आम दिनों से कुछ बढ़े हुए हैं। लोग जरुरत वश इसे खरीद रहे हैं। फलाहारी खाद्य पदार्थों में कुट्टू और इसके आटे की भारी मांग है। कुट्टू 150 से 200 रुपये प्रतिकिलो के भाव से बिक रहा है। कुट्टू का आटा 250 रुपये किलो है। रामदाना सामान्य 120 रुपये प्रतिकिलो और भुना हुआ रामदाना 200 रुपये प्रतिकिलो की दर से बाजार में उपलब्ध है। मखाना 1500 रुपये किलो के भाव पर है। साबूदाना 100 रुपये किलो, मूंगफली दाना 120 से 160 रुपये तक के भाव पर है। तिना का चावल 200 रुपये किलो है। बकला की दाल 60 से 70 रुपये किलो है। सेंधा नमक पैकेट वाला 100 रुपये किलो बिक रहा है। काजू 1000 रुपये प्रति किलो, किशमिश 250 रुपये प्रति किलो, छोहाड़ा का दाम चढ़कर 300 से 350 रुपये किलो, गली गोला 250 से 280 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। बादाम 800 रुपये प्रतिकिलो व मूंगफली तेल 225 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बाजार में पूजन सामग्री के मूल्य में भी तेजी आ गई है। धूप 80 रुपये किलो, कपूर 900 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। तिल ढाई सौ रुपये किलो बिक रहा है। वहीं फलों के दाम सामान्य से कुछ अधिक हैं। केला 50 रुपये प्रति दर्जन बिक रहा है। सेब 100 रुपये से 150 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। अनार 160 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। किवी का फल 100 रुपये में पांच नग मिल रहा है।