देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। शहर के मूड़ाडीह निवासी पैरा आर्म रेसलिंग खिलाड़ी सूर्य प्रताप
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। शहर के मूड़ाडीह निवासी पैरा आर्म रेसलिंग खिलाड़ी सूर्य प्रताप शर्मा ने ग्रीस में आयोजित विश्व पैरा आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने फाइनल में पोलैंड के खिलाड़ी को हराकर प्रतियोगिता जीत ली। इस विजय से शुभचिन्तकों में खुशी का माहौल है। प्रतियोगिता 30 सितंबर से छ: अक्टूबर तक ग्रीस में आयोजित हुई।
प्रतियोगिता में विश्व के 85 देखों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 85 कैटेगरी में लेफ्ट हैंड आर्म से पोलैंड के खिलाड़ी को फाइनल में हराकर प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीतने में सफलता पाई। दूसरे दिन ओवर वेट कैटेगरी में 86 से 110 किलो ग्राम वर्ग में रजत पदक जीतने में सफलता पाई। सूर्यप्रताप विगत 13 वर्षों से आर्म रेसलिंग में जोरआजमाईश करते आ रहे हैं।