संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सीएसआर रेनुसागर की भूमिका सराहनीय-आरपी सिंह।
अनपरा सोनभद्र।हिण्डालको रेनूसागर द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण विकास विभाग कार्यक्रम के अर्न्तगत क्षमता विकास केन्द्र पर बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही सब्जी का बीज पाकर महिलाओं के चेहरे पर खुशी छा गयी। इस कार्यक्रम के अर्न्तगत ग्राम गरबन्धा व परासी की स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को सब्जी का बीज वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से यूनिट हेड आर पी सिंह ,मानव संसाधन प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह एंव वित्त विभाग के हेड नविन्द्र कुमार पाठक ने संयुक्त रुप से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एंव सीमान्त किसानों को पालक, मूली, धनिया, फूलगोभी, पत्तागोभी, टमाटर, बैगन व गाजर के शीत कालीन उन्नत किस्म के बीज वित्तरित किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने महिलाओं से सब्जी उत्पादन व उर्पाजन के बारे में चर्चा की। और अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सीएसआर रेनुसागर की भूमिका सराहनीय है। वही महिलाओं ने उन्हें बताया कि सब्जी उत्पादन कर बाजार में बेचकर अपना पारिवारिक दायित्व निभा रही है व प्रतिदिन लगभग 300 रु०-400 रुपया अर्जित कर लेती है, जिससे वे अपनी आर्थिक स्थिति व्यवस्थित करते हुए अपने बच्चों को शिक्षित कर रही है। ग्रामीण विकास विभाग के इस कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए महिलाओं ने कहा कि आजीविका के लिए यह संस्थान सदैव हमारा सहयोग करता चला आ रहा है और कृषि के क्षेत्र में अच्छे उत्पादन के लिए समय -समय पर प्रेरित करता है। ग्रामीण विकास विभाग के प्रभारी अनिल झा ने कहा कि यह बीज वितरण कार्यकम अनपरा, बिछरी, मकरा, रणहोर, लोझरा, कोहरौल, गरबन्धा व परासी गाँव में भी किया जायेगा व आवश्कता पड़ने पर उन्हें किसान मित्रो के माध्यम से उत्पादन सम्बन्धी जानकारी मिट्टी सम्बन्धी व उर्वरा शक्ति बढाने वाले पोषक तत्वों की जानकारी भी दी जाती है। कार्यकम के अन्त में ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यकम को सफल बनाने में, राजनाथ यादव, सुनीता शर्मा व आशा तिवारी का सहयोग सरहनीय रहा।