यूपी के देवरिया जिले में धर्मांतरण का खेल का मामला सामने आया है। बरहज नगर स्थित मिशन स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण की शिकायत पर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता रविवार को स्कूल में पहुंचे। कार्यकर्ताओं को यहां आपत्तिजनक सामग्री मिली तो हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर नायब तहसीलदार रविन्द्र मौर्य मय फोर्स मौके पर पहुंचे।
मिशन स्कूल स्थित चर्च में काफी दिनों से प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण की शिकायतें मिल रहीं थी। प्रार्थना सभा मे भारी भीड़ देख हिंदूवादी संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं को भी कुछ शक हुआ। प्रमोद मिश्र, जितेंद्र भारत, मुकेश पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सुबह करीब दस बजे स्कूल परिसर स्थित चर्च में पहुंचे। पहले पूछताछ की। इस दौरान कुछ आपत्तिजनक समग्री मिलने पर हंगामा शुरू कर दिया। आपत्तिजनक सामग्री छिनने लगे। इसी दौरान प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत किया। नायब तहसीलदार ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।