मदनपुर के जीसी कांवेंट स्कूल में शारदीय नवरात्र पर्व पर डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आठ टीमों ने भाग लिया, जिसमें शुभांजलि शुक्ल और उनकी टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को…
मदनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक विद्यालय में शारदीय नवरात्र पर्व पर डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें समूह की छात्राएं प्रथम रहीं। जिन्हें पुरस्कृत किया गया। शनिवार को बरांव गांव स्थित जीसी कांवेंट स्कूल में डांडिया नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसमें छात्राओं की आठ टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शुभांजलि शुक्ल, गीताजंलि पांडेय, तृप्ति सिंह, अंशिका, श्रेया, रुखसाना खातून, जैनब, रजनी साहनी, रिद्धि आदि की समूह की की टीम पहले, जबकि ख और ग टीम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।
विद्यालय परिवार की ओर से विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रबंधक अविनाश गुप्त, रिंकी गुप्ता, प्रधानाचार्य अनिरुद्ध तिवारी, रामाश्रय राजभर, सुनील कुमार, रंजीत दास, आदित्य कुशवाहा, रविप्रकाश, निशा, अर्पिता पांडेय, श्रृष्टि, माही सिंह, शालू सिंह, मांडवी, मनीषा जायसवाल, अनुराधा यादव, शिवानी जायसवाल आदि मौजूद रहे।