देवरिया, निज संवाददाता। 68वीं राज्य माध्यमिक प्रतियोगिता का इविक्टस इंटरनेशनल कॉलेज बलियाँ तथा जमुना राम मेमोरियल इंटर कॉलेज बलिया में आयोजित राज्य म
देवरिया, निज संवाददाता। 68वीं राज्य माध्यमिक प्रतियोगिता का इविक्टस इंटरनेशनल कॉलेज बलियाँ तथा जमुना राम मेमोरियल इंटर कॉलेज बलिया में आयोजित राज्य माध्यमिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले की दो छात्राओं ने गोल्ड मेडल लाकर नेशनल के लिए चयनित हुई। जिले के खिलाड़ियों ने एक सिल्वर सहित 5 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया। गोल्ड प्राप्त करने वाली छात्राएं तूषिका वर्मा, तनु वर्मा।
सिल्वर आयुषी ब्रांज मेडल प्राप्त करने वाले सत्यम मिश्रा, शुभम शुक्ला, अतुल प्रताप सिंह, ज्योति तथा करन निषाद। इन सभी खिलाडियों को क्रीड़ा अध्यापक मुहम्मद ज़ाकिर हुसैन, श्वेता शाह, राजेश राय, प्रभात रंजन मणि का कुशल नेतृत्व मिला जो विषम परिस्थितियों में खिलाड़ियों का मनोबल गिरने नहीं दिए।
इन सभी खिलाड़ियों का सम्मान कलिंद इंटर कालेज खरजरवा पर प्रधानाचार्य वकील सिंह द्वारा हुआ सभी मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार सिंह परिषद के मंडलीय कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्रनाथ तिवारी परिषद के जिलाध्यक्ष माधव प्रसाद सिंह जिला ताइक्वांडो प्रशिक्षक गिरीश सिंह क्रीड़ा सचिव संजय शाही, प्रधानाचार्य नीरज श्रीवास्तव ने बधाई संदेश के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उक्त अवसर पर श्रीनिवास सिंह, दिलीप यादव, अमर सिंह, हरिश्चंद्र शुक्ल, अभिनीत सिंह आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।