देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक चंदन यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह उसका शव घर में लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चंदन के परिवार में…
लार (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर एक युवक ने जान दे दी। शनिवार की सुबह युवक का शव घर में लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लार थाना क्षेत्र के चोरडीहा गांव निवासी चंदन यादव (35) पुत्र स्व खूबलाल यादव की गांव में दो जगह मकान है। परिवार के सभी लोग गांव के मकान पर रहते हैं। शुक्रवार की देर शाम खाना खाकर चन्दन यादव अकेले ही मेहरौना लार मार्ग पर इण्डेन गैस गोदाम के समीप बने मकान पर सोने चले गए। परिवार के अन्य लोग व उनकी पत्नी व बच्चे गांव के ही मकान पर सो गए। शनिवार की सुबह जब वे घर नहीं पहुंचे तो उनके बच्चे उन्हें जगाने आए।
कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला तो बच्चे आवाज लगाकर वापस गांव में बने मकान पर चले गए। बच्चों ने घर पर जाकर दरवाजा अंदर से बन्द होने की जानकारी दी। उसके बाद पत्नी अनिता व छोटा भाई अमरनाथ यादव गांव के बाहर बने घर पर पहुंचे तो मकान का दरवाजा अंदर से बंद मिला। छत के रास्ते अंदर से दरवाजा खोला गया तो चंदन यादव का शव रस्सी के सहारे लटकता मिला। यह देख परिजन दहाड़ मार कर रोने व चिल्लाने लगे।शोर सुन लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
इसी बीच किसी ने सूचना लार पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी कस्बा लार धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसके साथ ही युवक के मौत के मामले में छानबीन में जुट गए। पति चन्दन की मौत की जानकारी पर पत्नी अनीता देवी, भाई अमरनाथ यादव का रो रो कर बुरा हाल है। चंदन यादव दो भाइयों में बड़ा था।
घर पर ही रह कर प्रॉपर्टी डीलर, ईंट भठ्ठा व टावर से सम्बंधित कार्य करता था। इनके तीन संतानों में अनुज 12, आयुष्मान 10 व अनंन्या 8 वर्ष के हैं। ग्रामीणों के अनुसार चंदन यादव बहुत ही मिलनसार था।उक्त संबंध में चौकी प्रभारी कस्बा लार धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व तहरीर मिलने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।