संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। आज यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। दिनेश प्रसाद पाण्डेय चैयरमैन के निर्देशन पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध निर्देशक गोपाल सिंह वैद्य एवं संचालन ई0. अभय कांत दुबे के द्वारा किया गया। इस बैठक में प्रबंधक राजेश मिश्रा के प्रस्ताव पर वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में किसान सम्मेलन का सुझाव प्रस्तुत किया गया।जिसको चैयरमैन की स्तुति पर बोर्ड की सहमती प्राप्त हुई। बोर्ड व विभागीय अधिकारियों के सहमति के बाद 07 अक्टूबर दिन सोमवार को स्थान जे. एस. पी. महाविद्यालय कसया कला सोनभद्र में समय 11 बजे से प्रारम्भ होगा। एफपीओ के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यू.एस.एफ.ए. एफपीओ द्वारा बृहद किसान सम्मेलन आयोजन की घोषणा की गई सभी जनपद के सम्मानित किसान भाइयों को सूचित किया जाता कि यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन द्वारा वृहद किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में ई0. प्रकाश पाण्डेय, मंकर्णिका देवी, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।