संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा चौराहे से एन्टी करप्शन मिर्जापुर की टीम ने लेखपाल को घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा। जिसके बाद लेखपाल को गिरफ्तार कर टीम चोपन थाने पूछताछ के लिए ले आई। बता दे कि शिकायतकर्ता पवन कुमार की शिकायत पर कार्रवाई की गई। लेखपाल राजकुमार मिश्रा पर आरोप है कि उनके द्वारा कृषि भूमि को धारा 80 कराकर व्यवसायिक भूमि में दर्ज करके रिपोर्ट लगाने की एवज में 50 हजार रुपये की डिमांड की गई थी। हालांकि शिकायतकर्ता द्वारा 50 हज़ार की घुस की रकम को कम करके 20 हजार देने की बात तय हुई। वही शिकायत पर शुक्रवार को रंगे हाथ रुपये लेते हुए लेखपाल को एन्टी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। एन्टी करप्शन प्रभारी निरीक्षक मिर्जापुर विनय कुमार सिंह ने बताया कि एक शिकायत मिली 30 सितंबर 2024 को जिसके शिकायत करता पवन कुमार थे। शिकायतकर्ता ने बताया था कि वो कोटा के रहने वाले है। कोटा हल्का लेखपाल राजकुमार मिश्रा द्वारा धारा 80 कराने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की गई थी। जिसको तय करके 20 हज़ार रकम तय किया गया था। शुक्रवार को पैसे के लिए शिकायतकर्ता पवन कुमार को बुलाया था। इस बात की सूचना पवन कुमार द्वारा टीम को दिया गया जिसमें लेखपाल राजकुमार मिश्रा को शुक्रवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गय 20 हज़ार के साथ चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा चौराहे से लेखपाल की गिरफ्तारी हुई। अब उनके ऊपर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। लेखपाल वहां पर अपना कार्यालय बना रखा था। सस्पेंड होने के सवाल पर प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह ने बताया इसकी हमें जानकारी नहीं है कि वो सस्पेंड है कि नहीं यह हमें नहीं पता। वही एन्टी करप्शन टीम की कार्यवाही से जिले भर के लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ लेखपाल चोपन थाने में आकर उनसे मिलने के लिए डटे हुए है।