मथुरा में अखिल भारत लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सम्मेलन पाटन, गुजरात में हुआ। इसमें रामचंद्र खत्री सहित कई नेताओं का स्वागत किया गया। सम्मेलन में शिक्षा और इलाज के लिए आर्थिक…
मथुरा अखिल भारत लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उत्तर गुजरात के पाटन शहर में हुए सम्मेलन में मथुरा निवासी राष्ट्रीय सचिव रामचंद्र खत्री, जिलाध्यक्ष जीवतराम चंदानी, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल, महामंत्री झामनदास नाथानी, मंत्री सुरेश मेठवानी, शंकर लाल मंगलानी, सुनील पंजवानी, काकू लखवानी, पप्पन लखवानी आदि का स्वागत किया गया। मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी ने बताया कि सम्मेलन से पूर्व सभी ने स्वामी लीलाशाहजी की कुटिया एवं मंदिर पालनपुर में दर्शन भी किए। इस अवसर पर इलाज और शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से सहयोग पर भी सहमति बनी। रामचंद्र खत्री ने बताया कि समाज के उत्थान के लिए सबसे पहले एजुकेशन पर जोर दिया गया, जिसमें आठवीं कक्षा तक के निर्धन बच्चों को स्थानीय शहर पंचायत और नौवीं से 12 वीं तक के छात्रों को प्रदेश पंचायत तथा ग्रेजुएशन के साथ डिप्लोमा कोर्स के लिए राष्ट्रीय पंचायत द्वारा आर्थिक रूप से सहायता की जाती है, जो आगे भी जारी रहेगी।