संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। गुरूवार को सुबह से ही नगर के डाला बारी में स्थित मांता वैष्णो देवी शक्ति पीठ धाम में शारदीय नवरात्र के अवसर पर नवरात्र के पहले दिन से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी जहां चोपन के सोनेश्वर नदी से पवित्र जल भरकर ढाई हजार से अधिक महिलाओं द्वारा पैदल कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ डाला वैष्णो मंदिर परिसर में लाई गई और मां का कलश स्थापना मंदिर के पुजारी पंडितों द्वारा विधि विधान पूर्वक किया गया वहीं शारदीय नवरात्रि हिंदू सनातन धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक रहने वाले हैं. नौ दिनों तक चलने वाला ये महापर्व देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा होती है. इस दौरान उपवास, देवी के मंत्रों का जाप और दुर्गा सप्तशती का पाठ करने की भी परंपरा है. नवरात्रि के पावन दिनों में हर घर में विशेष रूप से कलश स्थापना, अखंड ज्योति और कन्या पूजन,भण्डारे जैसी धार्मिक क्रियाएं की जाती हैं। इस दौरान वैष्णो मंदिर परिसर में सुरक्षा को लेकर चोपन थानाध्यक्ष के टीम के साथ डाला पुलिस मौजूद रही।