संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। शासन के मंशा अनुरुप सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 02.10. 2024 से 16.10.2024 तक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक- 03.10.2024 को एआरटीओ धनवीर यादव व प्रभारी यातायात निरीक्षक अविनाश सिंह के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज अन्तर्गत धर्मशाला चौराहे पर सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर बस, ट्रक, ऑटो, टैक्सी, ई रिक्शा चालकों व परिचालकों तथा यूनियन के पदाधिकारी को वाहन चलाते समय शीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने व वाहनों को ओवर लोड न चलाने व यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।