शारदीय नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने मां शैलपुत्री की आराधना के लिए मंदिरों में भीड़ लगाई। घट स्थापन और देवी मां की जोत के साथ घरों व मंदिरों में अनुष्ठान शुरू हुए। भक्तों ने दुर्गा सप्तशती का पाठ कर…
शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना के लिए मंदिरों में आस्था का रेला उमड़ पड़ा। घट स्थापन और देवी मां की जोत से साथ घरों व मंदिरों में नवदिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हो गए। महानगर के प्रमुख महाविद्या, कंकाली, चामुंडा, चर्चिका, बगलामुखी, रंगेश्वरी काली, कैंट स्थित काली देवी, भैंस बहोरा स्थित कैला देवी, गिरधरपुर वाली देवी, चन्द्रावली देवी और वृंदावन में चामुंडा, कात्यायनी व कृष्ण काली पीठ पर सुबह से ही भक्तों की पूजन-अर्चन के लिए कतार लग गयी। घरों में भक्तों ने मातारानी की स्थापना करके देवी मां की जोत की। नरी-सैमरी व सांचौली देवी मंदिर पर मेला जैसा नजारा रहा। यहां भक्तों ने पूजन-अर्चना की। दुर्गा सप्तशती के पाठ करके भक्तों ने नवरात्रि का उपवास रखा।