रामपुर कारखाना में 40 वर्षीय राजमिस्त्री बृजेश चौहान का तालाब में गिरकर डूबने से निधन हो गया। वह टहलने निकले थे और पैर फिसलने से तालाब में गिर गए। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उन्हें तालाब से…
रामपुर कारखाना (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। टहलने निकला राजमिस्त्री पैर फिसलने से गुरुवार को तालाब में गिर गया। तालाब में पानी अधिक होने से वह डूब गया। जब वह घर नहीं आया पर उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद उसे तालाब से बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव निवासी बृजेश चौहान (40) पुत्र इंद्रदेव चौहान राजमिस्त्री का काम करता था। पत्नी से विवाद के चलते वह अक्सर अवसाद में आ जाता था। गुरुवार की सुबह वह देसही ब्लॉक की ओर टहलने निकला था। ब्लॉक के पीछे रास्ते के बगल में एक बड़ा तालाब है। बताया जा रहा है कि पैर फिसलने से वह तालाब में गिर पड़ा। पानी अधिक होने के चलते वह डूब गया। काफी देर होने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
जानकारी मिलते ही रामपुर कारखाना पुलिस भी पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद जाल डालकर उसे बाहर निकाला गया। उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की जानकारी मिलते ही माता कलावती देवी, बड़े भाई प्रमोद कुमार, छोटे भाई मारकंडे व सत्य प्रकाश दहाड़े मारकर रोने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।