भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। सेंटजेवियर्स स्कूल में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल
भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। सेंटजेवियर्स स्कूल में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करने के बाद किया गया।
स्कूल के निदेशक रितेश चंद्रा व प्रशासिका शीना चंद्रा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरे दुनिया को सत्य अहिंसा का संदेश दिया था। देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जय जवान जय किसान के प्रणेता रहे। इस अवसर पर छात्रों ने विद्यालय के आसपास साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। कक्षा नौवीं से लेकर 12 वीं तक के छात्रों ने बोर्ड सजावट प्रतियोगिता का आयोजन कर सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश मिश्रा ने छात्रों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र मौजूद रहे। खामपार स्तिथ गुरुकुल शिक्षण संस्थान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।
इस दौरान सुरेश तिवारी, प्रधानाचार्य मनोज कुमार, फागु राज कुशवाहा, नितेश कुशवाहा, उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे। कस्बा के स्टेशन रोड में गांधी आश्रम पर गांधी जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया।