रिजर्व पुलिस लाइन में आगरा जोन की 49वीं अन्तर जनपदीय रायफल, रिवालवर शूटिंग एवं अलार्म एफीसीयेसी रेस प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में आगरा कमिश्नरेट ने प्रथम…
रिजर्व पुलिस लाइन में आगरा जोन की 49वीं अन्तर जनपदीय रायफल, रिवालवर शूटिंग एवं अलार्म एफीसीयेसी रेस महिला/पुरुष, प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों/टीमों को प्रशस्ति पत्र/मेडल एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। यह प्रतियोगिता 30 सितंबर से शुरू हुई थी, जिसका समापन बुधवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में आगरा जोन की अलीगढ़, हाथरस, मैनपुरी, कासगंज, आगरा व मथुरा की (महिला/पुरुष) टीमों के कुल 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में अलार्म एफीसीयेंसी रेस, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर कमिश्नरेट आगरा ने चल बैजन्ती प्राप्त की और जनपद मैनपुरी उप विजेता रही। रायफल, रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर मथुरा ने चल बैजन्ती प्राप्त की और कमिश्नरेट आगरा की टीम उप विजेता रही। महिला वर्ग में रायफल, रिवालवर शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर मथुरा ने चल बैजन्ती प्राप्त की एवं कमिश्नरेट आगरा की टीम उप विजेता रही।