देवरिया के दो खिलाड़ियों, माणिक्य मणि त्रिपाठी और प्रियांशु यादव, ने भुवनेश्वर में आयोजित अंडर 17 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते। दोनों बच्चे केवीएस देवरिया के 9वीं कक्षा के छात्र…
देवरिया,निज संवाददाता । उड़ीसा के भुवनेश्वर में अंडर 17बालक वर्ग में नेशनल स्तर की वाली बाल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर लौटे जिले के दो खिलाड़ियों का सदर रेलवे स्टेशन स्वागत किया गया। भुवनेश्वर में अंडर 17बालक वर्ग में नेशनल स्तर की वाली बाल प्रतियोगिता में देवरिया के माणिक्य मणि त्रिपाठी एवम प्रियांशु यादव ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे। दोनो बच्चे केवीएस देवरिया में 9वीं के छात्र है। के वी एस देवरिया के कोच यूपी सिंह के कुशल नेतृत्व में बच्चों को यह उपलब्धि हासिल हुई है। माणिक्य मणि त्रिपाठी पुत्र राकेश मणि त्रिपाठी ग्राम बरपार के व पियांशु यादव पुत्र हरिकेश यादव ग्राम मठिया माफी के निवासी हैं।