संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
•नदी में ज्यादा व मिट्टी युक्त पानी होने के वजह ढूंढने में आ रही थी दिक्कत।
दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के ठेमा नदी पानी टंकी के समीप सोमवार की दोपहर में एक 8 वर्षीय बालक पानी में डूब गया ।जिसका शव दूसरे दिन मंगलवार को नदी में उतराया हुआ देखा गया ।बालक के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार करीब 8 वर्षीय असद पुत्र सूराद अहमद निवासी खजुरी सोमवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे अपने पिता के साथ ठेमा नदी में मछली पकड़ने आया हुआ था ,इसी दौरान बालक अचानक गहरे पानी में चला गया । पिता की नजर बच्चे तक पहुंचती तब तक बालक नदी में डूब चुका था ।पिता व अन्य लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन बालक का कहीं पता नहीं चला ।जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस व अन्य परिजनों को दी ।इस दौरान घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही ।वहीं सूचना पर घटनास्थल पहुंची कोतवाली पुलिस व परिजन सहित अन्य लोग नदी में डूबे बालक की खोजबीन में लगे रहे ।सोमवार के दोपहर से गोताखोरो द्वारा शुरू हुआ खोजबीन का सिलसिला देर रात्रि तक चला । नदी में ज्यादा व मिट्टी युक्त पानी होने के वजह से नदी में डूबे बालक का कहीं पता चल न सका, असफलता हाथ लगी ।तत्पश्चात दूसरे दिन मंगलवार की सुबह बालक का शव पानी में उतराया हुआ मिला ,जिसे देख बाहर निकाला गया ।शव देख परिजन रोने बिलखने लगे। बालक के शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं परिजनों द्वारा पुलिस के समक्ष शव का पीएम न करने की बात कही व काफी अनुमय विनय के बाद पुलिस बिना पोटमार्टम किए ही बालक के शव को पंचनामे के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।उधर घटना के बाबत जानकारी में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को डूबे बालक का शव दूसरे दिन मंगलवार को नदी में उतराया हुआ मिला ।परिजन शव का पीएम न करने की बात कहीं जिसके बाद बालक के शव को पंचनामे के बाद बिना पोस्टमार्टम किए ही परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है