पथरदेवा में कई सहायता प्राप्त विद्यालय हर महीने के अंतिम दिन छात्रों को दोपहर में छुट्टी दे देते हैं, जबकि शासन का ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस पर कार्रवाई करने की बात कही…
पथरदेवा( देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। जिले के माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित अधिकांश सहायता प्राप्त (एडेड) विद्यालयों में मनमाने तरीके से हर माह के अंतिम दिन दोपहर से छात्रों की छुट्टी कर दी जाती है जबकि शासन स्तर से इस प्रकार की छुट्टी किए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रकरण को गंभीर बताते हुए संबंधित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। हलांकि इस संबंध में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि परंपरागत रूप से यह छुट्टी होती आ रही है। छुट्टी के बाद निर्धारित समय तक शिक्षक स्कूल में रूक कर रजिस्टर अपडेट करते हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के तहत जनपद में करीब 545 मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हैं। इनमें 22 राजकीय और 122 सहायता प्राप्त विद्यालय हैं। इन सहायता प्राप्त विद्यालयों में से अधिकांश जगह हर माह के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं की आधा दिन ही पढ़ाई होती है। दोपहर से उनकी छुट्टी कर दी जाती है। इसके पीछे विद्यालयों के प्रधानाचार्यों द्वारा तर्क दिया जाता है कि बच्चों का नाम अगले महीने में रजिस्टर में ट्रांसफर करने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जाती है। यह परंपरा काफी पहले से चली आ रही है। सोमवार को पथरदेवा, बरियारपुर, विशुनपुरा बाजार, रामपुर कारखाना, देसही देवरिया और तरकुलवा समेत अन्य ब्लाकों के विद्यालयों में करीब 11.30 पर छुट्टी कर दी गई। बच्चों को घर भेजने के कुछ देर बाद विद्यालय के कर्मचारी और शिक्षक भी घर चले गए। हैरत की बात है कि शिक्षा अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है।
चार दिन से पढ़ाई है बाधित
बोर्ड परीक्षा सिर पर है। इसके बावजूद बीते चार दिनों से छात्रों की पढ़ाई बाधित चल रही है। शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश के चलते स्कूल-कालेजों में पढ़ाई ठप रही। इसके तीसरे दिन रविवार का अवकाश पड़ गया और सोमवार को कालेज ने आधा दिन पढ़ाई करने के बाद बच्चों को घर भेज दिया।
शासन स्तर से महीने के अंतिम दिन दोपहर से छुट्टी करने का कोई प्रावधान नहीं है। अगर किसी भी विद्यालय में दोपहर से छुट्टी की जा रही है तो वो नियम विरुद्ध है। इसकी जांच कराने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
शिवनारायण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवरिया।