गौरीबाजार में माध्यमिक विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान, बालक वर्ग में भाटपाररानी की टीम ने विजेता का खिताब जीता। नगर क्षेत्र की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में नगर क्षेत्र की टीम ने जीत हासिल…
गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। माध्यमिक स्तर की छात्र-छात्राओं की क्रिकेट टीम के मंडल स्तरीय टीम में चयनित होने पर शिक्षकों ने बधाई दिया है। चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज देवगांव में सोमवार को जिले स्तर पर हुए माध्यमिक विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में 14 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाटपाररानी की टीम विजेता रही। नगर क्षेत्र की टीम उपविजेता रही। 19 वर्षीय बालिका वर्ग में नगर क्षेत्र की टीम विजेता रही। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीती दोनों क्रिकेट की टीमें मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी। मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयनित होने पर दोनों टीमों को देवगांव कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य डा. हरेंद्र मौर्य, क्रीड़ा प्रभारी प्रभात रंजन मणि त्रिपाठी, चयन समिति के संजय, अनिमेष, महेंद्र, प्रवीण ने हर्ष व्यक्त किया है।