देवरिया में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर, कृषकों को 3 अक्टूबर को उच्च गुणवत्ता का सब्जी बीज निःशुल्क वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम राजकीय पौधशाला भुजौली कालोनी में होगा। इच्छुक कृषकों को 2…
देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर जिला उद्यान अधिकारी ने कृषकों को अवगत कराया हैं कि संकर शाकभाजी कार्यक्रम के तहत टमाटर, फूलगोभी, पातगोभी, लौकी, करेला, तरोई, कद्दू, शिमला, मिर्च, खीरा एवं मसाला कार्यक्रम में 3 अक्टूबर को राजकीय पौधशाला भुजौली कालोनी में स्टॉल लगाकर उच्च गुणवत्ता का सब्जी बीज का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। इच्छुक कृषक बन्धु खतौनी,आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति दो फोटो एवं मोबाइल नम्बर के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी में योजना प्रभारी पत्रिका कुमार सिंह को 2 अक्टूबर उपलब्ध करा दें। जिससे वेबसाइट पर पंजीकरण कराया जा सके।