भाटपाररानी, हिंस। कस्बा के बी.एन पब्लिक स्कूल में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन
भाटपाररानी, हिंस। कस्बा के बी.एन पब्लिक स्कूल में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में हुए हिंदी दिवस विशेष सुलेख और निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य डा अरविंद प्रकाश ने पदक देकर सम्मानित किया।
इसके साथ साथ विद्यालय के सीनियर छात्र छात्राओं द्वारा स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए और प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए उन्हें स्काउट गाइड प्रमाण पत्र और साथ में पदक प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा की ऐसे अवसरों से विद्यार्थियों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता और पुरस्कारों से उन्हें प्रोत्साहन मिलता है।
इस मौके पर सोनू कुमार, राजेश यादव, बलराम यादव, अंचल, घनश्याम, नंदिनी गुप्ता, मीरा बरनवाल, प्रतिभा दीक्षित, पूजा,सोनाली, अपराजिता पूनम, अंशू, दिव्या, शिप्पू, अनिता यादव मौजूद रहे।