तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। जमीनी विवाद में महिला को मारपीट कर घायल करने के मामले में
तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। जमीनी विवाद में महिला को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के रतनपुरा निवासी कुसमावती देवी का जमीनी विवाद गांव के कुछ लोगों से चलता है।
2 दिन पहले इस जमीन को लेकर कुछ लोगों ने उसको मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने तरकुलवा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पुलिस ने जयनाथ, सरिता देवी, हरिकेश, बली के खिलाफ गाली गलौज मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।