भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार को थाना परिसर में दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को
भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार को थाना परिसर में दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी शिवप्रताप सिंह और उपजिलाधिकारी भाटपाररानी ने की। इस दौरान पूजा पांडाल आयोजकों सहित नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए चर्चा की गई। अधिकारियों ने पूजा और मेला के आयोजन में पूर्ण सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने सभी से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि आयोजन बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो।
इस अवसर पर निरीक्षक रणजीत भदौरिया और थाना टीम भी मौजूद रही। उपस्थित अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिए ताकि दुर्गा पूजा उत्सव को बिना किसी विवाद या अव्यवस्था के सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके। बैठक का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सहयोग और शांति बनाए रखना था।