संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
पिपरी सोनभद्र। शनिवार 28 सितम्बर की शाम को पिपरी, तुर्रा स्थित हनुमान मंदिर समिति की बैठक आज सौहार्द पूर्ण वातावरण में तुर्रा रामलीला मंच पर संपन्न हुई। बैठक में मंदिर के विकास, रखरखाव, साफ- सफाई, और पूजा-पाठ से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में नगर के संभ्रांत व्यक्तियों ने मंदिर की साफ-सफाई और आवश्यक विकास कार्यों के प्रति सहमति जताई। मंदिर के परिसर में पूजा-पाठ की नियमितता और भक्तों की सुविधा हेतु व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर भी चर्चा की गई। सभी उपस्थित सदस्यों ने मंदिर के विकास में सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया बैठक में मंदिर समिति के प्रमुख सदस्यों के साथ ही नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी ने मंदिर के रखरखाव और भक्तों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। समिति के निर्णय: मंदिर परिसर में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था मंदिर के विकास हेतु आवश्यक धनराशि के प्रबंध के लिए विशेष कोष कीस्थापना। पूजा-पाठ और धार्मिक आयोजनों की नियमितता सुनिश्चित करना एवं भक्तों के लिए बेहतर सुविधाओं का प्रबंध करना समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मंदिर के विकास कार्यों को शीघ्रता से आरंभ किया जाएगा, ताकि भक्तों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्राप्त हो सकें। बैठक में भारी संख्या में पिपरी एवं तुर्रा बाजार के वायपारी,नगर वासी मौजूद रहे |