देवरिया, निज संवाददाता। शुक्रवार को जिले में भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप
देवरिया, निज संवाददाता। शुक्रवार को जिले में भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में नेशनल लेबल मानीटर सुभाष चौधरी जिले के चिन्हित दस ग्राम पंचायतों में भारत सरकार द्वारा संचालित विकास परक योजनाओं की हकीकत रखेंगे। जिले में उनका कार्यक्रम लगभग पांच से छः दिन के लिए प्रस्तावित है। विकास कार्यों की जांच के बाद उनके द्वारा रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपी जाएगी।
वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, शौचालय, अमृत पेयजल योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आरसेटी, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना सहित अन्य कई जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ दिया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा इन योजनाओं की सत्यता की जांच कराई जाएगी। सरकार ने इसकी जांच के लिए भारत सरकार के नेशनल लेबल मॉनिटर सुभाष चौधरी को जिम्मेदारी दी है। उनके द्वारा जिले की चिन्हित कुल दस ग्राम पंचायतों में विकास कार्यक्रमों की जांच की जाएगी। जांच के दौरान उनके द्वारा पात्र लाभार्थियों से योजनाओं के हकीकत के बारे में जानकारी ली जाएगी। योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है कि नहीं इसकी जानकारी ली जाएगी। लगभग 5 से 6 दिन में उनके द्वारा जांच प्रक्रिया पूर्ण कर रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपा जाएगा। शुक्रवार को उन्होंने परियोजना निदेशक कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान परियोजना निदेशक अनिल कुमार, प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार चौरसिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।