संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। शनिवार को नगर पंचायत डाला बाजार सोनभद्र में स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 155 घंटे महा सफाई अभियान कार्यक्रम के तहत सरस्वती विद्या मंदिर, उच्च प्राथमिक विद्यालय पटेरा टोला, चूड़ी गली प्राथमिक विद्यालय एवं सरदार भगत सिंह स्कूल में जादूगर का मैजिक शो कराया गया जिसमें जादू के शो के साथ बच्चों और आम नागरिकों को अपने शहर व घर को साफ-सुथरा रखना एवं गंदगी न फैलाने व प्लास्टिक का उपयोग न करने व साथ ही अलग-अलग डिब्बों में गीला व सूखे कचरे को रखने की जानकारी दी गई। जिसमें नगर पंचायत कार्यालय के सभी स्टाफ एवं सभासद व स्कूल के सभी टीचर व बच्चे उपस्थित रहे।