देवरिया,निज संवाददाता। जीआरपी के बलिया सर्किल की सीओ सविरत्न गौतम ने गुरुवार की रात
देवरिया,निज संवाददाता। जीआरपी के बलिया सर्किल की सीओ सविरत्न गौतम ने गुरुवार की रात को सदर रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिकार्डो की जांच किया। इसके साथ ही मातहतों के साथ बैठक कर मोबाइल चोरी पर रोक लगाने के साथ ही गश्त के दौरान यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखे।
उन्होंने त्यौहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चौकसी बरतने का निर्देश दिया। इसके बाद रात भर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की संघन चेकिंग किया। ट्रेन में चल रहे स्कार्ट को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जीआरपी गोरखपुर जोन के बलिया सीओ सविरत्न गुरुवार की रात को देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां पर वह देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने पहुंचे। देर शाम को सीओ को थाने पर देख कर पुलिस कर्मी रिकार्ड को ठीक करने लगे। सीओ थाना परिसर का भ्रमण कर परिसर की गहनता से जांच किया। इसके बाद वह थाने के बैरक में पहुंचे और वहां के संसाधनों को देखा। जहां से बाहर निकलकर निरीक्षक और उप निरीक्षक आवास का निरीक्षण किया।
सीओ ने कार्यालय, हवालात, मालखाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अभिलेखों एवं माल मुकदमाती का तरतीबवार, वर्षवार, अपराध रजिस्टर, हेल्पडेस्क का रजिस्टर समेत अन्य सभी रजिस्टर को देखा। वहीं लम्बित विवेचना, लम्बित पंचायतनामा, गुमशुदा मोबाईल की समीक्षा किया। इसके बाद उन्होंने थाने पर दरोगा, पुलिस कर्मियों के सााथ बैठक की, जिसमें उन्होंने सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि ट्रेन व प्लेटफार्म ड्यूटी के दौरान यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें।
इसके बाद वह पुलिस कर्मियों के साथ प्लेटफार्म का निरीक्षण करने निकले। प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों से पूछताछ किया। इसके बाद सीओ ने रात ट्रेनों की चेकिंग किया। ट्रेनों में चल रहे स्कार्ट की डयूटी की जांच किया। वहीं यात्रियों से सुरक्षा के बारे में जानकारी ली। स्कार्ट की ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को त्यौहार को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।