सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एक महिला की गुरुवार को नगर के सोहनाग मोड़ के समीप
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एक महिला की गुरुवार को नगर के सोहनाग मोड़ के समीप बेरहमी से पिटाई करते हुए कुछ लोगों ने एक ठेले का सारा सामान फेंक दिया गया। इस दौरान मनबढ़ों ने जमकर तांडव मचाया। मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओ में केस दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दिया। गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित सोहनाग मोड़ के समीप कुछ लोगों ने एक महिला की बेरहमी से लाठी डंडे से पिटाई कर दी। यही नही उन लोगों ने एक ठेले वाले का समान फेंक ठेला पलटते हुए करीब घंटे भर तांडव मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस तांडव किये पांच लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर चली गई। वही गम्भीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी लाए, जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टर जिला मेंडिकल कालेज रेफर कर दिया।
घायल महिला का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घायल महिला के परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के ठोका चुरामन गांव निवासी गौरव तिवारी उर्फ गुड्डू पुत्र रामजी, अजय तिवारी पुत्र रामध्यान, कृष पासवान पुत्र प्रेमचंद्र, कृष्ण पांडेय पुत्र जयप्रकाश, अनुज तिवारी पुत्र मनोज के खिलाफ बीएन एस की धारा हत्या के प्रयास 109, 115(2), 191(2) 333, 352, 351(3) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार पांचों लोगों को जेल भेज दिया।
कोतवाल टी जे सिंह ने बताया कि पांच लोग एक महिला को बेरहमी से मारे पीटे है। सभी ने शराब के नशे में नगर में काफी तांडव किया था। एक ठेले वाले का ठेला पलट दिया था। इन पांच अभियुक्तों के विरुद्ध केस दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार के बाद जेल भेज दिया गया है।