पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरा के दौरान एक इलाके में चार दिन से बिजली नहीं आने पर अपना आपा खो दिया और एक सरकारी अफसर को फोन पर ऐसा कुछ कह दिया जिसकी याद दिलाने पर उन्होंने गलती मानी और सॉरी कहा है।
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरा के दौरान अपना आपा खो दिया और एक सरकारी अफसर को फोन पर ऐसा कुछ कहा जिसे उन्होंने अब गलत माना है और सॉरी भी बोला है। चार बार पूर्णिया और दो बार मधेपुरा सीट से लोकसभा पहुंचे बाहुबली पप्पू यादव ने गुरुवार को रुपौली में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव के काम का मुआयना किया था। इस दौरान बिजली विभाग के एक अफसर पर गुस्सा करता हुआ उनका एक वीडियो वायरल हो गया है। पप्पू लोगों का फोन नहीं उठाने और चार दिन से बिजली नहीं रहने को लेकर अफसर से कहते हैं कि चार दिन क्या तुम बीवी के पास सोए हुए थे।
पप्पू यादव से जब लाइव हिन्दुस्तान ने पूछा कि एक अफसर से ऐसा कहने को वो उचित मानते हैं या अनुचित तो उन्होंने गलती मान ली और कहा कि बाढ़ में परेशान लोगों के दुख से उन्होंने गुस्से में ऐसा कह दिया जो गलत है और वो इसके लिए सॉरी बोलते हैं। पप्पू नाव पर सवार होकर जिस इलाके में पहुंचे थे वहां चार दिन से बिजली नहीं आई थी। ग्रामीणों के बार-बार फोन करने पर भी विभाग के अधिकारियों ने समाधान नहीं किया था। ग्रामीणों की शिकायत पर पप्पू यादव ने विभाग के अफसर को फोन लगवाया और काफी फटकारा। फोन पर अफसर ने बताया कि अब बिजली आ गई है तो पप्पू ने कहा कि आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं है क्या, बोलने पर क्यों चालू हुआ।
पप्पू और बिजली विभाग के अफसर के बीच संवाद का एक ही हिस्सा वीडियो में सुनाई दे रहा है जिसमें पप्पू बोल रहे हैं। पप्पू कहते हैं- “फोन क्यों नहीं उठाते हो इन लोगों का आप… चार दिन से लाइन क्यों नहीं है… अभी चालू हुआ, अभी बोले तो चालू हुआ… चार दिन से क्या तुम बीवी के पास सोए हुए थे… चार दिन से पेड़ गिर गया था, अभी बोले तो चालू हो गया… एसई को बोलने के बाद चालू होता है… आपकी जिम्मेदारी क्या है… हम कुछ नहीं जानते हैं। नंदगोला और डुमरी की बात बताइए। कितनी देर में बिजली देंगे। हमको बताइए आप।”
इसी वीडियो में पप्पू यादव बिजली अधिकारी से बात करने से पहले किसी प्रशासनिक अधिकारी से दूसरे फोन पर कहते हैं कि यहां अब तक सामुदायिक रसोई क्यों नहीं शुरू हुई है। इस अफसर से पप्पू यादव कहते हैं- “हम कौशिकीपुर, सिमरा, नंदगोला और डुमरी में घूम रहे हैं। क्या बात है, कहीं भी आपने सूखा राशन का पैकेट नहीं भेजा है… अभी सिमरा में हैं। आप 400 पैकेट दे रहे थे। यहां कोई घर ही नहीं है जो प्रभावित नहीं है। कम्युनिटी किचन क्यों नहीं शुरू हुआ है इस इलाके में… बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तो कुरसेला भी घोषित नहीं हुआ है तो कम्युनिटी किचन कैसे चलवा रहे हैं कुरसेला में… अभी कटिहार के डीएम ने कहा कि 40 कम्युनिटी किचन शुरू किए हैं… आप अपने डीएम से बात करिए कि सांसद का फोन आया था, कम्युनिटी किचन कुरसेला में चल रहा है, यहां क्यों नहीं चल रहा है।”
लाइव हिन्दुस्तान से वीडियो में अफसर को कही गई बात को उचित या अनुचित मानने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा- “नहीं। अच्छा नहीं मानते हैं। हम उसको थोड़ा दूसरे रूप में कह रहे थे। वो सही नहीं है। आई एम सॉरी। बिल्कुल गलत है। बिल्कुल गलत है। मैं सही नहीं मानता। मैं सहमत हूं। मैं ऐसा आदमी भी नहीं हूं। चूंकि बाढ़ क्षेत्र में था और बिजली पांच दिनों से गायब थी। आपकी फैमिली भी वहां पांच दिन रहे तो क्या महसूस होगा। मैंने गुस्से में उनको फोन पर कह रहा था।”
इसके बाद पप्पू यादव ने अनंत सिंह के एक विवादित बयान का जिक्र किया और कहा कि वो हर रोज गाली देते हैं, चैनल पर बैठकर गाली-गलौज करते हैं। ये सारे लोग मां-बहन की गाली देते हैं तो कोई नहीं बोलता है, तब उस पर जाति का जहर चढ़ जाता है। इसी महीने 17 सितंबर को पप्पू यादव के बुजुर्ग और बीमार पिता चंद्रनारायण यादव का निधन हो गया था। इस समय उनके पिता का श्राद्ध कार्यक्रम भी पूरा नहीं हुआ है। उनके घर शोक जताने के लिए नेताओं का आना-जाना भी लगा हुआ है। इसके बीच समय निकालकर वो क्षेत्र में घूम रहे हैं। नाविकों और ग्रामीणों के मना करने के बाद भी पप्पू यादव नाव पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में जा रहे हैं।