देवरिया में अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने एनपीएस के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। शिक्षकों और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। मंडलीय संगठन मंत्री ने कहा कि नई पेंशन व्यवस्था से कर्मचारियों का…
देवरिया, निज संवाददाता। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने गुरुवार को एनपीएस यूपीएस के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। प्रदर्शन में शामिल शिक्षक कर्मचारी स्पोर्ट्स स्टेडियम से एनपीएस यूपीएस गो बैक, ओपीएस कम बैक का नारा लगाते हुए भटवालिया से सिविल लाइन होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
मंडलीय संगठन मंत्री मदन सिंह पटेल ने कहा कि सरकार एनपीएस यूपीएस लागू कर शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ बड़ा छलावा किया है। उनके बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को समाप्त कर बुढ़ापा बुढ़ापे को अंधकार मय कर दिया है। सरकार ने पुरानी पेंशन को समाप्त कर शिक्षक कर्मचारी की 30-35 साल तक सरकार एवं देश की सेवा करने के उपरांत बुढ़ापे में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर दिया है।
अतीव पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन कब तक चलता रहेगा जब तक की पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल न हो जाए। जिला अध्यक्ष जयप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि सरकार सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर व नई पेंशन व्यवस्था लागू कर धना स्टोन को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है नई पेंशन व्यवस्था शेयर आधारित व्यवस्था है एवं कर्मचारियों द्वारा किए गए अंशदान को भी गबन कर रही है। इस व्यवस्था से कर्मचारियों का भविष्य व बुढ़ापा अनिश्चित हो गया है।
उन्होंने कहा कि माननीय अपने लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू रखे हैं एवं कर्मचारियों के लिए एनपीएस व यूपीएस का झुनझुना थमा रहे हैं। आक्रोश मार्च में संयुक्त कर्मचारी संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, प्राथमिक, जूनियर व मध्यमिक शिक्षक संघ, नर्सेज संघ सहित दर्जनों कर्मचारी संगठनों के सदस्य शामिल रहे।
इस दौरान महामंत्री अवधेश प्रसाद, देवेंद्र कुमार सिंह, संदीप यादव, विवेक मिश्रा, जितेंद्र यादव, अवधेश प्रसाद, अनुज पासवान, शैलेंद्र सैनी, भोपाल सिंह, सुरेश सिंह, कमलेश गौड़, विजय यादव, नरेंद्र कुशवाहा, अजय सिंह, मुन्ना कुमार मधुकर, अमित कुमार गोंड, शशि भूषण, नूर आलम, विनय कुमार, उमेश यादव, देवानंद, भागीरथ प्रसाद, अजय सिंह, कुमार प्रियब्रत सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी शामिल रहे।
कर्मचारी संयुक्त परिषद भी प्रदर्शन में रहा शामिल:
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा की आक्रोश रैली में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्य भी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शामिल रहे। इसमें मंत्री सुनील कुमार सिंह, अमित कुमार शर्मा, विनोद कुमार, सलीम शेख, छोटेलाल गुप्ता, जगदीश चौरसिया, ओमकार ओझा, उमेश कुमार पांडे, ओपी सिंह, ओपी गुप्ता, संजय सिंह, योगेंद्र कुशवाहा आदि शामिल रहे।