मध्य प्रदेश से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां के इंदौर जिले में एक प्राइवेट स्कूल में एक कर्मचारी द्वारा नर्सरी की तीन वर्षीय छात्रा से अश्लील हरकत की घटना सामने आई है। अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए बच्ची के अभिभावकों ने गुरुवार को प्राइवेट स्कूल जाकर वहां जमकर हंगामा किया।
मामला शहर के राऊ क्षेत्र का है। यहां के एक स्कूल में हुए इस हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इनमें से एक वीडियो में स्कूल प्रबंधन के एक अधिकारी आरोपी कर्मचारी को आक्रोशित अभिभावकों के सामने खड़ा करते हुए उससे कथित घटना को लेकर सवाल-जवाब करते नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में पुलिसकर्मी आरोपी को अपने साथ ले जाते दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि उन्हें निजी विद्यालय में एक कर्मचारी द्वारा नर्सरी की तीन वर्षीय छात्रा को कथित तौर पर गलत तरीके से छूने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि कथित घटना की जांच के लिए पुलिस दल को विद्यालय भेजा गया है।
मीना ने बताया अब तक इस मामले में छात्रा के परिजन या किसी अन्य अभिभावक की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि हमें जैसे ही कोई शिकायत मिलेगी, हम उस पर जांच करके सख्त कार्रवाई करेंगे। डीसीपी ने बताया कि कथित घटना को लेकर विद्यालय के एक कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है, लेकिन कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।