खुखुंदू थाना क्षेत्र में बाइक क्षतिग्रस्त होने के विवाद में एक युवक संगम मल्ल की हत्या कर दी गई। घटना में दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया…
खुखुन्दू(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम । देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र में बाइक क्षतिग्रस्त होने की विवाद में एक युवक की मारपीट कर हत्या कर दी गई। इस घटना में दोनों पक्ष के एक-एक लोग गंभीर रुप से घायल हैं । पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खुखुंदू थाना क्षेत्र के मुंडेरा बुजुर्ग गांव निवासी अखिलेश प्रताप सिंह बुधवार को गांव के ही अनिल पांडेय की बाइक मांग कर ले गए। उसी दौरान बाइक क्षतिग्रस्त हो गई । उन्होंने क्षतिग्रस्त बाइक ले जाकर अनिल पांडेय के दरवाजे पर खड़ा कर दिया। बाइक क्षतिग्रस्त होने की विवाद को लेकर दोनों पक्षों में बुधवार की रात करीब आठ बजे विवाद शुरू हो गया। गांव के लोगों ने प्रयास कर दोनों पक्षों को शांत कर दिया। कुछ देर बाद अपने घोठे पर बैठे गांव के संगम मल्ल (23) पुत्र रमायन मल्ल को अखिलेश प्रताप सिंह अपनी बाइक से लेकर अनिल पांडेय के घर की तरफ पहुंच गए। वहां दोनों पक्षों में दोबारा विवाद होने लगा। मारपीट में संगम मल्ल गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा एक पक्ष के अखिलेश और दूसरे पक्ष के अनिल पांडेय की मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल संगम को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान रात ग्यारह बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले में दूसरे पक्ष के लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी नहीं हुई थी । वह बिहार के सीवान जिले में रहकर प्राइवेट वाहन चालक का कार्य करता था। कुछ दिन पहले ही वह घर आया था। उसके बड़े भाई श्याम बहादुर मल्ल ने बताया कि हमारे भाई से कोई विवाद नहीं था। इसके बावजूद मनबढ़ो ने लाठी डंडे और राड से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी। युवक की मौत से घर पर कोहराम मच गया। माता तारा देवी, पिता रमायन समेत समेत अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस क्षेत्राधिकार सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।