देवरिया, निज संवादाता। जनपद मुख्यालय पर बिजली विभाग के लाईनमैनों की दबंगई इतनी
देवरिया, निज संवादाता। जनपद मुख्यालय पर बिजली विभाग के लाईनमैनों की दबंगई इतनी बढ़ गई है कि उपभोक्ताओं को लाइट ठीक करने के सिफारिश पर पहले उन्हें ठीक करने की धमकी देते हैं। शिकायतकर्ता को अलग-अलग नंबरों से फोन कर इस स्पाट पर बुलाकर देखने देख लेने की धमकी देते हैं। साथ ही मनबढ़ लाइनमैन यह भी कहता हैं कहीं भी मेरी शिकायत कर दो कोई उखाड़ नहीं पाएगा। उपभोक्ता और लाइनमैन की संवाद का ऑडियो बुधवार को तेजी से वायरल हुआ। उपभोक्ता एक अखबार के पत्रकार हैं और उनके साथ हुए इस व्यवहार से पत्रकारों में रोष व्याप्त है।
भटवालिया हाइडिल के नाथनगर फीडर से रुद्रपुर रोड के पर सप्लाई दी जाती है। लक्ष्मी नारायण मंदिर से सरकारी ट्यूबवेल की तरफ जाने वाली सड़क पर मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे से ही बिजली गायब थी। उपभोक्ता रात 10:30 बजे को नाथनगर बिजली घर के कंप्लेंट नंबर पर फोन करते हैं तो उन्हें कहा जाता है कि आप स्वयं बिजली विभाग के लाइनमैन से बात कर ले, उन्हें नंबर भी दिया जाता है। विभाग द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल करने पर लाइनमैन या कहता है आप तीसरे स्तंभ हो और बिजली को ठीक करने से पहले आपको ठीक कर दी जाएगी। आप चाहे जहां भी मेरी शिकायत कर लो मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा। उपभोक्ता यह कहकर कि अब आपसे सुबह बात होगी आप पहले बिजली ठीक कराइए, फोन काट देता है । उसके कुछ देर बाद ही मनबढ़ लाइनमैन फिर उनके नंबर पर फोन करता है और कहता इस स्पाट पर आओ मैं आ गया हूं। उपभोक्ता द्वारा यह पूछने पर किस वहां पर मेरा क्या काम है, लाइनमैन जबरदस्ती करते हुए कहता है नहीं तुम अभी स्पाट पर आओ।
लाइनमैन जबरदस्ती करने लगता है उपभोक्ता द्वारा कहा जाता है कि आप सुबह एक्सईएन ऑफिस पर मिलिएगा कह कर फोन काट दिया जाता । उसके बाद दूसरे नए नंबर से कॉल करके अभद्र भाषा के साथ हड़प्प को यह कहकर स्पॉट पर बुलाया जाता ले, तुम तुरंत स्पॉट पर आओ तुम्हारे वजह से लाइट खराब है हम लोग तुमको देख लेंगे। उसके बाद उपभोक्ता फोन काट देता है। उसके बाद कई बार नए नंबरों से कॉल आते हैं और उपभोक्ता नहीं उठाता। बुधवार को यह ऑडियो वायरल हो जाता है। पत्रकारों के साथ इस तरह के विभाग के व्यवहार से पत्रकारों में रोष व्याप्त है।