बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतसिया कोठी में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना
बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतसिया कोठी में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों ईकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। महाविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार से स्वच्छता अभियान को प्राचार्य डा. राकेश रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वयंसेवकों द्वारा मलिन बस्ती सुंदरपार की साफ-सफ़ाई कर गांव के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
संस्थान के प्राचार्य ने कहा कि स्वच्छता एवं अच्छी आदतों का उन्नयन, हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती हो। हमारे देश के लिए हमारे जीवन में स्वच्छता बहुत जरूरी है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. संदीप विश्वकर्मा, असलम अंसारी, डा. संगीता बरनवाल, डा. मनीष पांडेय, डा. नितीश भारद्वाज, उमेश गुप्ता, मुन्ना शाह, अजीत प्रताप सिंह, श्याम बहादुर सिंह, रोहित कुमार मिश्रा, नीतेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।