वैष्णों देवी जाने वाली ट्रेन इंदौर में भीषण हादसे का शिकार होते होते बची। ट्रेन के पहिए कोच से चिपक गए। इस कारण चारो तरफ धुंआ ही धुंआ फैल गया।
Ratan Gupta एएनआई, इंदौरWed, 25 Sep 2024 10:58 AM
Share
मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा। अंबेडकर नगर से वैष्णों देवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में घर्षण के कारण पहिए कोच में चिपक गए। इससे ट्रेन से धुंआ निकलने लगा। यह हादसा ऐसे वक्त में सामने आया है जब मध्य प्रदेश के खंडवा में सेना की स्पेशल ट्रेन के सामने डेटोनेटर लगाने की घटना की छानबीन चल रही है।