धनबाद जिले में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 मंगलवार से शुरू हुआ। यह 24 नवंबर तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे इसके सेवन से बच सकें।…
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 24 Sep 2024 08:22 PM
Share
धनबाद। जिले में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 मंगलवार से शुरू हो गया। यह अभियान 24 नवंबर तक चलेगा। समाहरणालय परिसर से अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन और जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग की नोडल पदाधिकारी डॉ मंजू दास के साथ सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रतापन ने इसकी शुरुआत कर जागरुकता रथ रवाना किया। सिविल सर्जन ने बताया कि अभियान का उद्देश्य युवाओं को तंबाकू के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करना है, ताकि युवा सचेत हो सकें और इसका सेवन बंद करें।