मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने पैरालंपिक विजेताओं को एक-एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
Ratan Gupta भाषा, भोपालWed, 25 Sep 2024 03:46 AM
Share
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के पैरालंपिक पदक विजेताओं को इनाम के तौर पर एक-एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने की घोषणा मंगलवार को की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भाजपा कार्यालय में तीन पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद पत्रकारों से कहा कि भारत ने ओलंपिक और पैरालंपिक में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि हमने ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए एक करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है और अब पैरालंपिक पदक विजेताओं के लिए भी हम एक-एक करोड़ रुपये के नाम और उन्हें सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर रहे हैं।