मेहरौनाघाट (देवरिया) में एक महिला ने अपने पति के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में तहरीर दी है। अल्पना देवी ने बताया कि उसके पति, श्याम सुंदर पांडेय, 23 सितंबर को घर से निकले थे और उसके बाद से लापता…
मेहरौनाघाट(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। एक महिला ने अपने पति के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। लार थाना क्षेत्र के खरदाह घनश्याम गांव निवासी अल्पना देवी पत्नी श्याम सुंदर पांडेय ने लार पुलिस को तहरीर देकर बताया है गांव में जमीन बेचने का बात विचार चल रहा था। जिसके कारण कई लोग उसके पति से जमीन लिखवाने का बात कर रहे थे। 23 सितंबर की सुबह पति श्याम सुंदर पांडेय पुत्र स्वर्गीय किशुनदेव पांडेय घर से खेमादेई और वहां से लार गए थे। उसके बाद से ही वे गायब हैं, उनका कहीं पता नहीं चल पाया है। मुझे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनका अपहरण कर अपने कब्जे में रखकर हमारी जमीन बैनामा करा सकता है। प्रभारी निरीक्षक लार कपिलदेव चौधरी ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।