विंध्य ज्योति / विजय कुमार अग्रहरी।
रेणुकूट / सोनभद्र। रेणुकूट व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज ओझा ने अपने सोनभद्र के नए एसपी अशोक कुमार मीणा से मुलाकात करके अपने रेणुकूट क्षेत्र के बारे में समस्या से अवगत कराया उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र रेणुकूट में आए दिन जाम लग रहा है हर एक-दो दिन पर जाम लग जा रहा है जिसमें स्कूल के बच्चे का स्कूल छूट जा रहा है हिंडाल्को में कार्य करने वाले कर्मचारी का ड्यूटी छूट जा रहा है और मरीज को रेणुकूट से कोई मरीज रेफर के लिए ले जाने का बहुत दिक्कत हो रहा है जाम के कारण और उन्होंने बताया कि हमारे रेणुकूट व्यापारी भाइयों को भी जाम का झाम झेलना पड़ जा रहा है जिसके कारण उनके व्यवसाय का आय कम हो जा रहा है और व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि हमारे रेणुकूट का जाम के झाम पर ध्यान दिया जाए जिससे आम नागरिक एवं व्यापारी एवं स्कूल के बच्चों और काम करने वाले कर्मचारियों को समस्या से झेलना ना पड़े और रेणुकूट के सड़क गड्ढे के बारे में भी बताएं और बिजली की समस्या पर भी चर्चा हुई हमारे रेणुकूट में बिजली के समस्या से हमारे रेणुकूट की जनता परेशान है इसके बारे में बताया और डीएम साहब ने भी आश्वासन दिया कि जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा