वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय परमानन्द पटेल ने पहड़िया पोखरे में कूदकर आत्महत्या की। घटना के समय मौके पर कोई गोताखोर नहीं पहुंचा, जिससे गांव के लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। परमानन्द एक…
वाराणसी। जैतपुरा थाना अन्तर्गत पहड़िया पोखरे पर एक युवक कूद गया। उसका मोबाइल कपड़ा व चप्पल बरामद किया है। समाचार खिलते समय मौके पर कोई गोताखोर के नहीं पहुंचने पर गांव के लोगो में आक्रोश बढ़ रहा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय परमानन्द पटेल पुत्र सित्तल पटेल जो एक निजी स्कुल की गाड़ी चलाता हैं ने आज भोर में अपने घर रमरेपुर पहड़िया मण्डी के पिछे गांव निवासी ने पहड़िया पखरे पर अपना कपड़ा मोबाइल व चप्पल उतार कर सम्भवतःपोखरे में कूद गया जो अभी समाचार लिखने तक कोई गौताखोर के नहीं पहुंचने पर जुटे स्थानीय गांव के लोगो में भारी आक्रोश देखा जा रहा हैं।परमानन्द दो भाइयो में छोटा हैं बड़ा भाई श्रद्धा पटेल हैं।