देवरिया के एसएसबीएल स्कूल के पास हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व नगर अध्यक्ष बिट्टू मद्देशिया पर रात में 15-20 लोगों ने जानलेवा हमला किया। पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तीन…
देवरिया,निज संवाददाता। शहर के एसएसबीएल स्कूल के समीप हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व नगर अध्यक्ष पर कुछ लोगों ने शुक्रवार की देर रात में जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित की तरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद सहित 15 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
हियुवा के पूर्व नगर अध्यक्ष साहिल उर्फ बिट्टू मद्देशिया पर शुक्रवार की देर रात अपने एक दोस्त के साथ बैतालपुर से घर आ रहे थे। अभी वह एसएसबीएल स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि पहले से 15 से 20 लोगों ने घात लगाए अबूबकर नगर निवासी आसिफ ने हमला बोल दिया। उसके साथ देवरिया खास निवासी मुन्ना व पिड़रा निवासी आरिफ अली उर्फ सिड्डू ने जान से मारने की नियत से घेर कर मारने-पीटने लगे। इस हमले में बिट्टू के सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई। इधर मौके पर राहगीर पहुंचे हमलावर ईंट-पत्थर चलाते हुए भाग खड़े हुए। घायल बिट्टू मद्देशिया का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
बिट्टू की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आसिफ, मुन्ना, आरिफ तथा 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की है। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।