संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
भैसवार गांव में चकबंदी प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने के आरोप।
भैसवार गांव के चकबंदी में जितना अनियमित किसानों के जमीन व किसानों के साथ हुआ है उसका जिम्मेदार कौन।
घोरावल सोनभद्र। तहसील क्षेत्र के भैसवार गांव में चकबंदी प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने के आरोप के बीच रविवार के दिन जमीन बचाओ आंदोलन की जनसभा मे भारती किसान यूनियन लोक शक्ति जनपद मिर्जापुर जिला अध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय ने बताया कि ग्राम भैसवार की चकबंदी में जितना अनियमित किसानों के जमीन के साथ हुई है उनके साथ जो अन्याय हुआ है जिलाधिकारी सोनभद्र कमिश्नर मंडल मिर्जापुर मुलाकात किया जाएगा चकबंदी विभाग के भू माफियाओं के इशारे पर कार्य करते हैं और चकबंदी निरस्त करने की बात कही तपेश सिंह तहसील उपाध्यक्ष चुनाव मिर्जापुर ने कहा कि किसानों के साथ जो अन्याय हुआ है हम उनके साथ कंधे में कंधे मिलकर रहूंगा उनको न्याय दिलाऊंगा परशुराम मिश्रा जिला सचिव मिर्जापुर किसानों के साथ चकबंदी में जो फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए बताया कि बहुसंख्यक किसने की अपील 2021 में हाईकोर्ट के आदेश दिया की सारी अन्यथाओं को दूर करके चकबंदी कराई जाए मगर यहां आने मितताओं को ठीक किए बगैर सर्वे करने का आरोप लगाया चकबंदी निरस्त करने की मांग की ग्राम पंचायत भैसवार बिरजू कुशवाहा ने बताया की प्रथम चकबंदी 1987 में गजट हुआ लेकिन चकबंदी 31,3,1992 अशोक कुमार जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्राम पंचायत भैसवार की चकबंदी निरस्त कर दिया गया था इसमें कहा गया था रि सर्वे कराकर चकबंदी कराई जाए लेकिन चकबंदी विभाग रि सर्वे न करके कार्य आगे बढ़ने लगे ग्राम भैसवार में 450 बीघा डबल है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिरजू कुशवाहा संजय कुमार यादव बृजेश कुमार सिंह रामपाल पटेल शिवपूजन पाल गजेंद्र बहादुर सिंह उर्फ शंकर सिंह अवधेश कुमार उर्फ बेचू मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।