संवाददाता। राकेश शरण मिश्र।
(सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को लिखा पत्र)
(लिपटस के पुराने पेड़ गिरने से जान माल का खतरा)
सोनभद्र। समाज सेवी अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने सिंचाई कालोनी में लिपटस के पुराने पेड़ो को काट कर हटाने की मांग अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग से की है। श्री मिश्र ने बयान जारी करते हुए कहा कि चालीस साल पुराने पेड़ो को काटना अति आवश्यक हो गया है क्योंकि पुराने पेड़ो अचानक गिर जाने से गंभीर दुर्घटना होने की संभावना है। उन्होंने इस संबंध में सिंचाई कालोनी के अधिशाषी अभियंता को पत्र लिख कर सिंचाई कालोनी की बाउंड्री से सटे यूकेलिप्टस के सभी पेड़ो को जल्द से जल्द कटवाने की मांग किया है। श्री मिश्र ने लिखा है कि अभी चार दिन पूर्व अत्यधिक बरसात होने से सिंचाई कालोनी के बाउंड्री से सटे यूकेलिप्टस का पेड़ बाउंड्री तोड़ते हुए बढ़ौली निप्राज मार्ग पर गिर गया जिसके कारण दो बिजली के पोल बिजली के तारों सहित टूट कर गिर गए पर संजोग अच्छा था कि उस समय मार्ग पर वहां कोई नहीं जा रहा था वर्ना पेड़ और खंबे के चपेट में आने से किसी की भी जान जा सकती थी। और अभी भी यह खतरा बना हुआ है क्योंकि सिंचाई कालोनी के बाउंड्री के पश्चिम, उत्तर एवम दक्षिण में मार्ग और मकान होने से यदि कोई पेड़ फिर गिरा तो किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने की पूरी संभावना है। श्री मिश्र ने पत्र में चेतावनी देते हुए लिखा है कि यदि भविष्य में सिंचाई कालोनी के पेड़ो के गिरने से किसी प्रकार कोई दुर्घटना होती है तो उसकी समस्त जिम्मेवारी आपकी होगी।