संवाददाता। रविशंकर पाण्डेय।
बभनी सोनभद्र। थाना क्षेत्र के रेणुकूट बीजपुर मुख्य मार्ग पर रविवार को शाम करीब पांच बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक एक ही बाइक से रेणुकूट की तरफ से बभनी मोड़ की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार गौरव तिवारी 30 पुत्र स्व राधामोहन तिवारी निवासी चक चपकी तथा प्रेम कुमार पुत्र जयबीर निवासी चक चपकी दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर रेणुकूट की तरफ से बभनी मोड़ की तरफ जा रहे थे। बाइक जैसे ही इंडियन पैट्रोल पंप के पास पहुंचे और मोड़ के पास छत्तीसगढ़ की तरफ से रेणुकूट की ओर जा रही बस से धक्का लग गया दोनों बाइक से दूर जा गिरे और सिर पर गहरी चोटें आईं ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय घटनास्थल पर पहुंच गए और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही घर के लोग सीएचसी पहुंचे और मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।घर पर उधर चीख-पुकार शुरू हो गई आस पास पड़ोस के लोगों की भीड़ लग गई और ढांढस बंधाते रहे। मृतक गौरव तिवारी का एक ही लड़का करीब 10 वर्ष का है। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि घरवालों को घटना की सूचना दी गई है। अस्पताल से मेमो के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।