रुद्रपुर में श्री हनुमान गढ़ी के महंत बाबा राजू दास जी महाराज ने धर्म की रक्षा के लिए एकता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए हमें संगठित होना होगा, क्योंकि देश के कई प्रांतों में हम…
रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत बाबा राजू दास जी महाराज ने शनिवार को करौता कुटी और श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर में पूजन अर्चन किया। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए एक हाथ में माला तो दूसरे हाथ में रखिए भाला। जब आप धर्म की रक्षा करेंगे तब धर्म भी आपका रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए हमारे देश के तमाम राजा और महाराजा ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। लेकिन धर्म का मान नहीं घटने दिया। बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि आज हम अपने देश के सात प्रांतों में अल्पसंख्यक हो गए हैं। सभी सनातनी के राष्ट्र की मजबूती के लिए धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होना पड़ेगा। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री विधायक जयप्रकाश निषाद, कोतवाली प्रभारी रतन कुमार पाण्डेय, राजीव गुप्ता, तेज प्रताप गुप्ता, प्रधान अनिरुद्ध चौधरी, प्रधान कृष्णा ठाकुर, दिवाकर निषाद, पूर्व प्रधान गणेश पासवान, विनोद पासवान, रामअशीष पासवान आदि उपस्थित रहे।